महिला की मृत्यु, तीन बच्चे गंभीर

समृध्दि हाईवे पर पुन: दो भीषण दुर्घटनाएं

* दूसरी दुर्घटना में गई तीन लोगों की जान
* गाडी की छत काटकर निकालने पडे शव
बुलढाणा/ दि. 13- हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे समृध्दि महामार्ग पर मंगलवार तडके दो भीषण सडक हादसों में चार लोगों की जान चली गई. एक कार दुर्घटना में महिला की मृत्यु हो गई तो तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मृत्यु हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार का छत का पत्रा काटकर शव निकालने पडे.
नाशिक से छत्रपति संभाजी नगर की ओर जा रहे चव्हाण परिवार की कार वैजापुर तहसील अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें पूनम चव्हाण (30) की जान चली गई. वही अजय चव्हाण (38), आनंद चव्हाण (35), नैन्सी चव्हाण (8), अनन्या चव्हाण (5) और पियानसी (6) बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलों को वैजापुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. बच्चों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
* नांदुरा के पास कार-ट्रक टक्कर
दूसरा हादसा हाईवे क्रमांक 6 पर नांदुरा शहर के पास आर्टिका कार और ट्रक की भीषण टक्कर से हुआ. कार में सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई. चार अन्य गंभीर रूप से घायल है. उन्हें खामगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनमें भी तीन जनों की दशा चिंताजनक बताई जा रही है. भीषण हादसे के कारण कार चकनाचूर हो गई थी. कार में फंसे घायलों और मृत लोगों को बाहर निकालने के लिए दो घंटे प्रयत्न करना पडा.
तीसरी दुर्घटना बाइक से चिखली से तेल्हारा जा रहे श्री शंकर भोपले (38, हनवतखेड) के साथ हुई. बोरगांव वसु फाटा के पास एसटी बस ने भोपले की बाइक को टक्कर मार दी. भोपले दूर फेंके गये. उन्हें वहां से गुजर रहे लोगों ने उठाया. किंतु उनकी जान चली गई थी. आनंद अर्जुन कुटे की शिकायत पर चिखली पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. आगे जांच राजू सुसर कर रहे हैं.

Back to top button