कैम्प कॉर्नर परिसर में हुई दुर्घटना में महिला घायल

अमरावती /दि.22 – चपराशीपुरा कैम्प कॉर्नर परिसर में सुनील सुदाम घोडे (56) नामक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ साईकिल से अपनी घर की तरफ जा रहे थे. उन्हें एमएएच 27/ बीएक्स 0073 क्रमांक की दुपहिया ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में सुनील घोडे पत्नी गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.
अन्य एक घटना में फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती को बुलाकर संदिग्ध भावेश पोपट (55) ने हाथ पकडकर विनयभंग किया. पीडिता ने आपबिती अपने भाई को बताई. पश्चात फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध भावेश पोपट के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया हैं.

Back to top button