दुपहियां की टक्कर में महिला घायल

अमरावती / दि.21 – राजापेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले दस्तुर नगर मार्ग पर सोनू बार के सामने एक दुपहिया चालक ने आपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए मार्ग से गुजर रही महिला को टक्कर मारकर घायल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक दस्तुर नगर रोड पर सोनू बार के सामने एमएच 27- सीएस – 6259 क्रमांक की युनीकॉर्न दुपहिया चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए एक महिला को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जख्मी महिला गोपाल हरिचंद्र आर्या की पत्नी बताई जाती है. गोपाल आर्या की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.





