कुत्ते के विवाद पर महिला से छेडछाड

अमरावती/दि.11 – मैं मेरे कुत्ते का भौंकना बंद करता हूं, तु मुझे एक बार अकेली मिल, ऐसा कहकर एक 35 वर्षीय महिला का विनयभंग किया गया. परतवाडा थाना क्षेत्र के एक गांव में यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में परतवाडा पुलिस ने 9 दिसंबर को अलपुर निवासी विनायक गुडधे के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.
शिकायतकर्ता की बेटी छोटी है. आरोपी के कुत्ते के भौंखने से वह लगातार रोती रहती हैं. इस बात को लेकर महिला ने विनायक से कुत्ते को संभालने का अनुरोध किया था. उस समय विनायक गुडधे ने महिला से छेडछाड कर उसका विनयभंग किया. इस कारण शिकायतकर्ता महिला घर में दौडती गई और अपने पति को यह बात बताई. पति जब विनायक से बातचीत करने गया तब उसके साथ भी गालीगलौच की.





