प्रेमसंबंधों के चलते महिला की हत्या

कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

* प्रेमिका को मौत के घाट उतारकर शव को नाले में फेंका था
* पुलिस को नाले से कंबल में लिपटा हाथ-पैर बंंधा शव हुआ था बरामद
* शिरजगांव कसबा से दो किमी दूरी की घटना, दुर्गंध आने से मामला हुआ उजागर
अमरावती/दि.11 – जिले के चांदुर बाजार तहसील में शिरजगांव कसबा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शिरजगांव कसबा से ब्राम्हणवाडा थडी मार्ग पर स्थित नाले पर बने पुल के नीचे से गत रोज 25 से 30 वर्ष की आयु वाली एक महिला का शव सडीगली अवस्था में बरामद हुआ था. साथ ही यह शव कंबल में लपेटकर फेंका गया था. जिसके हाथ-पांव बंधे हुए थे तथा मृतक के हाथ पर दुर्गा व अनिल तथा ‘ए’ व ‘एम’ अक्षर गुदे हुए थे. जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त अचलपुर तहसील अंतर्गत गलंकी (औरंगपुर) में रहनेवाली दुर्गा विशाल श्रोती (27) के तौर पर हुई. वह विगत 7-8 दिनों से अपने घर नहीं पहुंची थी. महिला की शिनाख्त होते ही पुलिस ने परिसर में पूछताछ व जांच-पडताल करते हुए मृतक महिला के साथ प्रेमसंबंध में रहनेवाले अनिल झनकराम जांभेकर (35) को गिरफ्तार किया. जिसने अपना अपराध कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि, उसके साथ प्रेमसंबंध में रहनेवाली दुर्गा श्रोती उससे अक्सर ही खर्च के लिए पैसों की मांग किया करती थी. जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन झगडे हुआ करते थे और इन्हीं झगडों से तंग आकर उसने विगत 5 जुलाई की रात दुर्गा श्रोती को गला दबाकर मार डाला और फिर शव के हाथ-पांव बांधते हुए उसे कंबल में लपेटकर मोटरसाइकिल पर रखते हुए शिरजगांव से ब्राह्मणवाडा रोड पर स्थित नाले में ले जाकर फेंक दिया था.
आरोपी द्वारा दिए गए कबूली बयान के आधार पर शिरजगांव पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1) व 238 (ब) के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी अनिल जांभेकर को अपनी हिरासत में लिया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम कुमार के मार्गदर्शन तथा स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में एपीआई सचिन पवार एवं पुलिस कर्मी युवराज मानमोठे, रवींद्र वर्‍हाडे, स्वप्निल तंवर, सचिन मिश्रा, शकील चव्हाण, सागर नाठे, शांताराम सोनोने, साइबर विभाग के सागर धापड व चालक नीलेश अंबाडकर के पथक द्वारा की गई.

Back to top button