बडनेरा शहर में महिला की हत्या, नाबालिग सहित दो घायल

महिला, नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

* सोमवार रात 9.15 बजे के दौरान इंदिरा नगर की घटना
अमरावती/दि.15 – बडनेरा शहर के इंदिरा नगर परिसर में पुराने विवाद के चलते घर में घूसकर एक 32 वर्षीय महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. उसे बचाने के लिए दौडी दो बहनो पर भी हमला कर घायल कर दिया गया. इस सनसनीखेज घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई. यह घटना सोमवार साप्ताहिक बाजार के दिन रात 9.15 बजे के दौरान घटित हुई. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग, महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद कुछ समय के लिए परिसर में तनाव निर्माण हो गया था. मृतक महिला का नाम निलोफर शेख जमीर बताया जाता है. जबकि की जख्मी महिला का नाम सलमा चौधरी और सनम चौधरी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला इंदिरा नगर में ही उसके घर के पीछे रहनेवाले परिवार के साथ विवाद था. सोमवार 14 जुलाई की रात किसी बात को लेकर उनमें फिर से विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढा कि, शहजाद शाह, एक महिला और नाबालिग निलोफर के घर में घूसे और शहजाद ने निलोफर पर चाकू से हमला कर दिया. हमला होते ही निलोफर ने अपनी जान बचाने के लिए चीखना शुरु कर दिया. उसकी आवाज सुनकर सलमा और सनम उसे बचाने के लिए दौड पडे तब उन पर भी चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में तीनों बहने गंभीर रुप से घायल हो गई. निलोफर पर चाकू के अनेक वार रहने से वह खून से लथपथ होकर नीचे गिर पडी, उसे और दोनों जख्मी बहनों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस का दल भी घटनास्थल पहुंच गया. इस घटना के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. बडनेरा में शहर में सोमवार को साप्ताहिक बाजार रहने से अफरातफरी मच गई. बताया जाता है कि, घटना के बाद कुछ पथराव भी हुआ, लेकिन पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया. जिला अस्पताल लाने पर निलोफर की मृत्यु हो गई. सलमा चौधरी की हालत चिंताजनक बताई जाती है. दोनों बहनों पर उपचार जारी है. इस प्रकरण में बडनेरा पुलिस ने शहजाद शाह, एक महिला और नाबालिग को गिरफ्तार किया है.
* डीसीपी और एसीपी पहुंचे घटनास्थल
बडनेरा शहर के इंदिरा नगर में घर में घूसकर तीन बहनों पर चाकू से हमला किए जाने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक आयुक्त कैलास पुंडकर, थानेदार सुनील चव्हाण अपने दल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंच गए और वहां का जायजा किया. आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर क्षेत्र के नागरिक बडनेरा थाने में जमा हो गए थे. कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. पुलिस ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच बडनेरा पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button