50 हजार रुपए की रिश्वत मांगनेवाली महिला पीएसआई गिरफ्तार

शिकायतकर्ता को गिरफ्तारी से बचने मांगी थी घूस

नागपुर/दि.19 – नाबालिग युवती का विनयभंग व पोक्सो प्रकरण के गवाह को गिरफ्तार न करने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के प्रकरण में हिंगणना पुलिस स्टेशन की महिला पुलिस उपनिरीक्षक को सदर पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय परिसर से कब्जे में ले लिया. न्यायालय के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई. आगे की कार्रवाई के लिए दस्तावेज समेत महिला पुलिस उपनिरीक्षक को परिमंडल एक के पुलिस उपायुक्त ऋषिकेश सिंगारेड्डी दल के हवाले कर दिया गया. कब्जे में ली गई महिला पीएसआई का नाम दिक्षा ताजणे हैं.
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व हिंगणा थाना क्षेत्र के वानाडोंगरी परिसर में निट परीक्षा की तैयारी करनेवाली नाबालिग छात्रा की कार चालक ने छेडछाड की. कार चालक के दोस्त ने छेडछाड करनेवाले का मोबाइल के जरीए वीडियो निकाला. इस प्रकरण में छात्रा के रिश्तेदारों द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर हिंगणा पुलिस ने विनयभंग व पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर कार चालक लिलाधर समर्थ (37) को गिरफ्तार किया. इस प्रकरण में उसके दोस्त को गवाह बनाया गया. वह दोस्त मंगलवार को पोक्सो न्यायालय में सुनवाई के लिए पहुंचा. दिक्षा ताजणे ने इस प्रकरण में गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. डर के कारण 20 हजार रुपए उन्हें दिए ऐसा संबंधित युवक ने पोक्सो न्यायालय में कहा. सरकारी वकील ने इस बाबत न्यायालय के पास शिकायत की. न्यायालय ने संबंधित पुलिस अधिकारी पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. पश्चात सदर पुलिस ने न्यायालय परिसर से ताजने को कब्जे में लिया. प्रकरण हिंगना पुलिस स्टेशन से संबंधित रहने के कारण दस्तावेजों के साथ ताजने को उपायुक्त के विशेष दल के कब्जे में लिया गया. गवाह द्बारा न्यायालय ने दिए गए बयान के आधार पर ताजणे को कब्जे में लिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा करने के बाद कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी, ऐसा हिंगणा पुलिस ने कहा.

Back to top button