महिला को जंगल में खोजने लगाया गुप्त धन

पिता का आरोप, प्रताडना के कारण विवाहिता ने की आत्महत्या

अमरावती/दि.21 – विवाहित महिला पर ससुराल के लोगो ने वह पायालू रहने का आरोप कर गुप्त धन तलाशने के लिए उसे जंगल में ले गए और उस पर अत्याचार शुरू किया.ससूराल के सदस्यों से त्रस्त हुई नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना जिले के दत्तापुर थाना क्षेत्र के जुना धामणगांव में परिसर में घटित हुई.
पेठ रघुनाथपुर निवासी शेख हारूण शेख सुलेमान (55) शिकायत पर दत्तापुर पुलिस ने संदिग्ध शेख मजहर शेख अकबर (24), शेख अकबर शेख अहमद समेत एक महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है. शेख हारूण की बेटी का विवाह 18 मई 2025 को हुआ. शादी कुछ दिनों बाद पिता अपने बेटी को मिलने के लिए ससुराल गए थे. उस समय उसे ससूराल में मोबाईल पर बातचीत करने की छूट नहीं हैं, गुलामों की तरह बर्ताव करते रहने की शिकायत बेटी ने पिता के पास की थी. इसके अलवा पीडित विवाहिता पायालु रहने का आरोप कर पति समेत ससुराल के सदस्य उसे गुप्त धन खोजने के लिए जंगल में ले जाते थे. इस कारण विवाहिता के पिता ने बेटी के ससूर को फोन कर अपनी बेटी को मायके लाने के लिए संदेशा दिया. उस समय ससूर ने कहा कि वह खुद ही बहु को मायके लेकर आनेवाले है. पश्चात 22 अगस्त को शेख हारूण शेख सुलेमान की बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता ने आत्महत्या के पूर्व अपनी मां के पास भी ससुराल के सदस्य मायके से 5 लाख रुपए लाने के लिए दबाव डाल रहे हैं ऐसा कहा था. ससुराल में चल रहे अत्याचारों के कारण ही विवाहित बेटी द्बारा आत्महत्या किए जाने का आरोप शेख हारूण ने दत्तापुर थाने में दर्ज की शिकायत में किया है. इस आधार पर दत्तापुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

 

Back to top button