आशीर्वाद समारोह से महिला के आभूषण गायब
वरुड थाना क्षेत्र की घटना

वरुड /दि.18– वरुड शहर के एक आशीर्वाद समारोह से एक महिला के 64 हजार रुपए मूल्य के सोने के आभूषण किसी ने चुरा लिये. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला वरुड शहर के जात नगर परिसर में रहती है और सरकारी कर्मचारी है. महिला के भाई के घर उसके बेटे की शादी के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह के कारण वह भाई के धर आयी थी. रिशेप्शन में जाने के पूर्व महिला ने एक कमरे में बैठकर अपनी आंखों में कॉन्टेक्ट लेन्स डाले, इससे पूर्व महिला ने अपने गले से 8.860 ग्राम की चैन और लॉकेट सहित कुल 35 हजार 956 रुपए के गहने उतारकर टेबल पर रख दिये थे. लेन्स डालने के बाद महिला ने कुछ समय के लिए अपनी आंखे बंद कर रखी थी. इसी दौरान अज्ञात चोर ने महिला के गहने गायब कर दिये. इस घटना से कार्यक्रम स्थल पर खलबली मच गई. वरुड पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.





