महिला की मोपेड रोककर सरेआम छेडछाड
नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र की घटना, मामला दर्ज

अमरावती/दि.26- अमरावती शहर के एक परिसर में रहनेवाली 45 वर्षीय महिला नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र से घर लौट रही थी तब बीच रास्ते में दुपहिया पर सवार दो युवकों ने उसे रोककर सरेआम छेडछाड की. महिला की शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने संबंधित युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक पीडित महिला गाडगे नगर थाना क्षेत्र में रहती है और वह 25 दिसंबर को दोपहर में नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में एक फ्लैट देखने के लिए गई थी. वहां से घर वापस लौटते समय बीच रास्ते में एमएच 27 बी. यू. 7376 क्रमांक की स्प्लेंडर मोटर साईकिल पर सवार दो युवकों ने गाडी के सामने आकर पीडिता के मोपेड रोकी और उसके साथ लज्जास्पद हरकत करने लगे. पीडिता का हाथ पकडकर खिंचतान भी की. किसी तरह महिला इन बदमाशों के चंगुल से छूटकर वहां से भागने में सफल हुई. महिला ने इन बदमाश युवकों की मोटर साइकिल का नंबर देखकर लिख लिया. पश्चात नांदगांव पेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने संबंधित दुपहिया सवार युवको के खिलाफ बीएनएस की धारा 75 (1), 75 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है.





