महिलाएं स्वास्थ्य शिविर सेवा का लाभ लें
जिलाधिकारी आशीष येरेकर का आवाहन

* ‘जागर महिला स्वास्थ्य’ का उद्घाटन
अमरावती /दि.24 – अहिल्यादेवी होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. नवरात्रि उत्सव के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य पर मार्गदर्शन और जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने महिलाओं से इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है.
जिला नियोजन सभागृह में मंगलवार 23 सितंबर से जागर महिला स्वास्थ्य पहल का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गोविंद दानेज, उपजिलाधिकारी श्रद्धा उदावंत, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहेब बायस, माविम के डॉ. रंजन वानखेड़े, जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे, जिला खनिज अधिकारी प्रणिता चाफले, मार्गदर्शक डॉ. भावना सोनटक्के, डॉ. नेहा देशमुख आदि उपस्थित थे.
जिलाधिकारी येरेकर ने कहा कि जिले का मेलघाट भी शिशु और महिला स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहा है. शिशु मृत्यु दर को लेकर पूर्व में किए गए अच्छे कार्यों के कारण इसे नियंत्रित करना संभव हुआ है. हालांकि, मातामृत्यु दर को लेकर अभी भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. मातामृत्यु और बालमृत्यु दर को कम करने के लिए मेलघाट परिक्रमा पहल लागू की जा रही है. इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इससे उच्च जोखिम वाली माताओं और शिशुओं की पहचान करने में मदद मिलेगी.
ज़िला प्रशासन वर्ष भर गतिविधियां चलाएगा. इनमें नवरात्रि के दौरान महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एक महत्वपूर्ण गतिविधि है. यहां महिलाओं का मार्गदर्शन भी किया जाएगा. जीवनशैली में बदलाव के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं. समय पर निदान और उपचार से इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है. यहां बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी मार्गदर्शन दिया जाएगा. उन्होंने महिलाओं से शिविर का लाभ उठाने की अपील की, क्योंकि अच्छे वक्ता उपलब्ध होंगे.
जिलाधिकारी आशीष येरेकर की संकल्पना से जागर महिला स्वास्थ्य पहल की तैयारी की जा रही है. इसमें महिलाओं की संपूर्ण जांच की जाएगी. साथ ही, महिलाओं में कैंसर की जांच के लिए मैमोग्राफी वाहन भी उपलब्ध कराया गया है. जिला प्रशासन ने महिलाओं से स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की है.





