महिला उद्यमियो को मिला बीज फंड
कुलगुरू ने किया अभिनंदन

अमरावती/ दि. 25 – संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के बायो तकनीक विभाग की महिला उद्यमियों को नवाचार उद्योगों हेतु बीज फंड प्राप्त हो गया है. जिस पर हर्ष व्यक्त करते हुए कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते ने उनका अभिनंदन किया है.
जिन उद्यमियों को बीज राशि प्राप्त हुई है उनमें कु. देवयानी गोले को पुणे के एआईसी सीड सेे, अवचित बायोव्हर्स की डॉ. अदिती जोगलेकर, श्री मोरया एग्रो रिसर्च नैनो बायोटेक की संस्थापक संचालिका डॉ. सुनीता बनसोड, इन्शिराह हर्बल्स को संचालिका रूबीना शेख को विद्यापीठ की ओर से स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम से निधि प्राप्त हुआ है. दो महिला उद्योजक संशोधक भी है. जबकि अन्य दो विभाग की पूर्व छात्राएं हैं.
महिला उद्यामियों को मिली सफलता बायो टैक्नॉलॉजी, उद्योजकता, शिक्षा और इको सिस्टम के राष्ट्रीय दृष्टिकोण से सुसंगत है. महिला उद्योजकों को उक्त सफलता के लिए कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते, प्र- कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे, कुल सचिव डॉ. अविनाश असनारे, विभाग प्रमुख डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, प्रा. स्वाति शेरेकर, आनंद यादव ने बधाई दी है.





