कीचडभरे रास्ते के कारण महारुद्र नगर की महिलाएं संतप्त

अभियंता का किया घेराव

* जनप्रतिनिधियों के प्रति व्यक्त की नाराजगी
चांदूर रेल्वे/दि.4शहर के महारुद्र नगर परिसर के कच्ची सडकों की दयनीय अवस्था हो गई है. इस मार्ग से यहां के लोगों को चलना कठिन हो गया है. बारिश के दिनों में क्षेत्र की सडकें कीचडमय हो जाने से फिसलकर हादसा हो रहे है. कच्ची सडक की दयनीय अवस्था से संतप्त महिलाओं ने गुरुवार को नगर परिषद पहुंचकर अभियंता का घेराव किया. तथा क्षेत्र की खस्ताहाल सडक को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस समय मुख्याधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं रहने से महिलाओं ने जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की.
महारुद्र नगर में कई बस्तियां, स्कूल है. यहां के नागरिक नगर परिषद को टैक्स का भुगतान करते है. बावजूद इसके, नगर परिषद द्वारा इस परिसर में सडक निर्माण कार्य नहीं किया गया. हर साल इस कच्ची सडक पर नप द्वारा मुरुम डाला जाता है. बरसात के दिनों में यह सडक कीचडमय हो जाती है. कीचड भरे रास्ते से दुपहिया भी जान हथेली पर रखकर चलाना पडती है. कई बार तो वाहन फिसलकर हादसे हुए है. परिसर के नागरिक इस समस्या को लेकर हर साल जनप्रतिनिधियों व नगर परिषद प्रशासन को ज्ञापन देते है. किंतु उनके ज्ञापन की ओर अनदेखी की जाती है. इसलिए संतप्त होकर महारुद्र नगर परिसर की महिलाओं व नागरिकों ने गुरुवार 3 जुलाई को नगर परिषद अभियंता का घेराव कर क्षेत्र की समस्या रखी.

Back to top button