अवैध शराब के विरोध में महिलाओं का कलेक्ट्रेट पर हल्लाबोल

शिरजगांव कोरडे में शराब बिक्री बंद न करने पर चुनाव पर बहीष्कार की चेतावनी

अमरावती /दि.2 – चांदूर रेलवे तहसील के शिरजगांव कोरडे ग्राम में भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री होने का आरोप करते हुए गांव की महिलाओं ने शुक्रवार 1 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय पर हल्लाबोल किया और जिलाधिकारी आशीष येरेकर को शराब बिक्री बंद करने की मांग का ज्ञापन सौंपा.
शिरजगांव कोरडे ग्रामपंचायत की ग्रामसभा में 25 जुलाई को गांव में अवैध शराब बिक्री बंद करने बाबत सरपंच सीमा बनसोड की अध्यक्षता में चर्चा कर प्रस्ताव लिया गया. लेकिन ऐसा रहते हुए भी गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री शुरू है. गांव के शराबियों के कारण विद्यार्थी, महिला और आम नागरिक त्रस्त हो गए है. गांव का सामाजिक व सांस्कृतिक वातावरण शराबियों के कारण बिगडता जा रहा है, ऐसा ज्ञापन में कहा गया है. गांव में अनेक स्थानों पर अवैध शराब बिक्री होने से गांव के युवक व्यसनाधिन होते जा रहे है. ऐसे में कुछ युवकों की शराब के कारण मृत्यु भी हुई है. अवैध शराब व्यवसाय इसी तरह चलता रहा तो भविष्य में और भी लोगों की मृत्यु होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. गांव की युवा पीढी बचाने के लिए तत्काल अवैध शराब बिक्री का व्यवसाय बंद किया जाए, अन्यथा स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव पर ग्रामवासियों द्बारा बहिष्कार डालने की चेतावनी ज्ञापन में जिलाधिकारी को दी गई है. शराब बिक्री करनेवालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपनेवालों में सरपंच सीमा बनसोड, उपसरपंच संगीता बद्री, सदस्य अनीता देशमुख, भारती मेटे, वासूदेव उके, श्रीकांत ठाकरे, हितेश ढोरे, रंजना कंगाले, वैशाली बनसोड, लता ढोरे, आशा घोडेस्वार, दुर्गा चाचने, कोकिला तायडे, रूखमा नेवारे, शिला घोडेस्वर, उज्वला बनसोड, नलू गजभिये, सुवर्णा भालेकर, सुरेखा व्यवहारे, वैशाली रंधले, मंदा नेवारे, नलू शेंडे, संगीता बनसोड, नंदा महल्ले, बेबी वाघाडे समेत सिरजगांव कोरडे की सैंकडो महिलाओं का समावेश था.

Back to top button