महिला कांग्रेस ने किया भगवान बुद्ध को अभिवादन

अमरावती/दि.6- शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से बुद्ध जयंती पर रामनगर के बुद्धविहार में भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा को माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. कमेटी की अध्यक्षा डॉ. अंजली ठाकरे और संयोजक मैथिली पाटील इस समय उपस्थित थी. डॉ. ठाकरे ने कहा कि बुद्ध अत्यंत शांत थे. उनका जीवन को देखने का दृष्टिकोण प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा देने वाला है. बुद्ध ने कहा था कि आप कौन है? और आपके पास क्या है, इस पर आपका आनंद निर्भर नहीं है. आप क्या सोचते हैं और उस पर क्या कृति करते हैं, इस पर आपका आनंद निर्भर है. ऐसे भगवान बुद्ध के सुविचार डॉ. अंजली ठाकरे और मैथिली पाटील ने व्यक्त किए. रामनगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.





