पेड गिरने से महिला की मौत
माहुली जहांगीर के नेरपिंगलाई मार्ग की घटना

अमरावती/ दि.29 – चाचा के साथ मोटरसाइकिल पर एक महिला अपने घर अमरावती वापस लौट रही थी, लेकिन रास्ते के किनारे आग से जल रहा पेड महिला के शरीर पर जा गिरा. इस दुर्घटना में उस महिला की मौत हो गई. यह घटना माहुली जहांगीर के नेरपिंगलाई मार्ग पर घटी.
वर्षा महल्ले (38, अकोली) यह पेड के नीचे दबकर मरने वाली महिला का नाम है. जानकारी के अनुसार वर्षा मोर्शी में किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी. कार्यक्रम निपटने के बाद सोमवार को दोपहर वर्षा उसके चाचा रमेश पांडुरंग चांगुले के साथ मोटरसाइकिल से अमरावती की ओर वापस लौट रही थी. परंतु माहुली जहांगीर के नेरपिंगलाई मार्ग पर सडक किनारे लगे कुछ पेडों में आग लगी थी. इस दौेरान मोटरसाइकिल से गुजरते समय आग लगा एक पेड अचानक वर्षा के सिर पर जा गिरा. जिससे सिर में गहरी चोट लगने के कारण वर्षा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी और उपस्थित लोगों ने वर्षा को अस्पताल पहुंचाया, परंतु डॉक्टर ने जांच के बाद वर्षा को मृत्य घोषित किया. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.





