महिला बचत समूह सफल उद्योजक बनें : वानखडे

जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.1-बचत समूह की महिलाओं ने ज्यादा से ज्यादा उत्पादन कर सफल उद्योजक बनने का आह्वान मनपा के (एनयूएलएम) विशेष कार्यकारी अधिकारी प्रमोद वानखडे ने किया. दुर्गापुर बडनेरा में आयोजित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रक्रिया उद्योग उन्नयन योजना पुरस्कृत अन्न प्रक्रिया व उद्योजकता विकास एक दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि वे बोल रहे थे. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ.के.पी.सिंग, एनयूएलएम की व्यवस्थापक वंदना गुल्हाने, कृषि विज्ञान केंद्र दुर्गापुर के गृहविज्ञान विशेष तज्ञ डॉ.अर्चना काकडे, अन्न प्रक्रिया तज्ञ राहुल घोंगरे उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान डॉ.के.पी.सिंग ने कहा कि, बचत समूह ने इस प्रकार के प्रशिक्षण से उद्योग की विस्तार से जानकारी लेकर नवीनतम उत्पादन पैकेजिंग और कव्हरींग करना चाहिए, साथ ही उद्योग में निरंतरता रखना चाहिए. कार्यक्रम की प्रस्तावना राहुल घोंगरे ने रखी. आभार डॉ.अर्चना काकडे ने माना. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अमरावती मनपा अंतर्गत महिला बचत समूह की महिला उद्योजक बडी संख्या में उपस्थित थी.

Back to top button