रिकार्ड समय में किया गया काम पूर्ण

दशहरा मैदान सब स्टेशन की क्षमता दुगनी

* 5 एमवीए के स्थान पर लगाया 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर
* चीफ इंजीनियर अशोक सालुंके, घाटोडे, श्रीराव के मार्गदर्शन में हुआ कार्य
अमरावती/ दि. 13- शहर के बडे भूभाग में बिजली सप्लाई करनेवाले दशहरा मैदान सब स्टेशन की क्षमता आज दोगुनी कैपेसिटी का ट्रांसफार्मर लगाकर बढा दी गई.े इसके कारण सबेरे 8 बजे से किया गया ब्रेक डाउन रिकार्ड समय में खत्म कर सप्लाई दोबारा दोपहर बाद पूर्ववत कर दी गई. महावितरण के मुख्य अभियंता अशोक सालुंके, कार्यकारी अभियंता राजेश घाटोडे, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता विपिन श्रीराव, सहायक अभियंता संदीप गुजर और ठेका कंपनी के अधिकारियों की देखरेख में रिकार्ड समय में उक्त कार्य पूर्ण किया गया. 60-70 श्रमिकों का भी योगदान रहा.
* इस भूभाग की रोकी गई थी बिजली सप्लाई
शहर के बडे क्षेत्र में सबेरे 8 बजे से बिजली सप्लाई रोकी गई थी. उनमें भूतेश्वर चौक से लेकर जनार्दन पेठ, प्रभात कॉलनी, गणेश कॉलनी, बालाजी प्लॉट, राजापेठ डेपो, रंगोली होटल, बडनेरा रोड, रविनगर, श्रीनाथ वाडी , देसाई लेआउट, शारदा नगर, देवरणकर नगर, प्रल्हाद कॉलोनी, एचवीपीएम, दुर्गा विहार, छांगाणी नगर, माधव नगर, हिन्दु स्मशान संस्था, ओसवाल भवन ,कृष्णार्पण कॉलोनी, पन्नालाल नगर, अंबा विहार, शारदा विहार, पार्वती नगर, न्यू पुष्पक कॉलनी, अकोली स्टेशन, सातुर्णा एमआयडीसी, वसंतराव नाइक और दशहरा मैदान, झुग्गी, सातुर्णा झुग्गी आदि भागों का समावेश रहा.
* तत्पर कार्य, भारी भरकम ट्रांसफार्मर
टनों वजनी 10 मेगावाट के ट्रांसफार्मर को लगाने की परिश्रमपूर्ण कामगिरी उपरोक्त अभियंता के साथ ही ठेकेदार राहुल पिंगले और प्रतीक जायसवाल की उपस्थिति व देखरेख में बडी सावधानी से की गई. काम में नियोजन के साथ तत्परता का उपयोग किया गया. जिससे कमर्शियल क्षेत्र मिलाकर बडे शहरी भाग की बिजली सप्लाई दोपहर बाद पूर्ववत की गई. उसी प्रकार कई भागों में लाइन डायवर्ट कर सप्लाई समय पर पुन: शुरू कर दी गई थी. जिससे लोगों की बत्ती गुल के कारण होनेवाली परेशानी तुरंत दूर हो गई. भारी भरकम ट्रांसफार्मर को उठाने के लिए स्वाभाविक रूप से क्रेन बुलाई गई थी. किंतु ओवर हेड बिजली लाइन के कारण उसके उपयोग में बडी सावधानी बरतनी पडी. दर्जनों श्रमिकों ने सुबह 7 बजे से ही पहुंचकर कार्य को अंजाम दिया.
* दिवाली का सीजन
दिवाली सीजन को देखते हुए महावितरण ने इस सबस्टेशन की पांच एमवीए की क्षमता को दो गुना कर दिया. इसके बावजूद 12 घंटे की ब्रैक डाउन की सूचना को कुछ ही घंटों में पूर्ण कर सप्लाई पूर्ववत की गई. फलस्वरूप सभी प्रकार के कामकाज अधिक प्रभावित नहीं रहे. इस क्षेत्र में अनेक अस्पताल होने से उनकी सप्लाई के लिए दूसरे भागों की लाइन डायवर्ट करने की जानकारी भी इंजीनियर ने अमरावती मंडल को दी.
* पर्याप्त दबाव की भरपूर बिजली
पन्नालाल नगर, शारदा नगर, देवरणकर नगर, बडनेरा रोड, गणेश कॉलोनी, प्रभात कॉलोनी और अन्य कई भागों से बिजली के कम दबाव की शिकायतें आती थी. सहायक अभियंता संदीप गुजर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू उपकरण बढने के साथ बस्ती विस्तृत होने से ऐसा होता था. इसीलिए अगले कुछ वर्षो का खपत का अंदाज लगाकर सब स्टेशन की क्षमता दो गुनी 10 मेगावाट कर दी गई है. इसके अतिरिक्त भी बिजली सप्लाई यहां से होता है.

Back to top button