बडनेरा पुराने बायपास रोड के उडानपुल के काम को लगा ब्रेक

पांच साल के प्रतिक्षा, नागरिक परेशान

अमरावती/दि.12 – पांच साल पराना बायपास रोड के रेलवे क्रोसिंग पर 38 करोड रुपए की निधि से निर्माण किए जा रहे उडानपुल के काम को फिर से फ्लाय अ‍ॅश के कारण से ब्रेक लग गया है. अधूरे काम के कारणं नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है. महारेल द्वारा इस ओर गंभीरता से ध्यान और काम को गति देकर अंतिम चरण में लाने की मांग शहरवासियों द्वारा की जाने लगी है.
बडनेरा शहर के पुराने बायपास रोड पर रेलवे क्रोसिंग के पास पिछले पांच साल से उडानपुल का निर्माम कार्य चल रहा है. अनेक दुविधाओं के बाद जमीन हस्तांतरण का काम पूर्ण होते ही एक वर्ष पूर्व रुके पडे इस अधूरे उडानपुल का काम शुरू हुआ. काम में तेजि लाने के लिए इस वर्ष के अप्रैल माह में अलमास गेट से कोंडेश्वर टी-पॉईंट तक मार्ग का यातायात बंद कर दिया गया. इस बात को 9 माह बित गए फिर भी अब तक इस उडानपुल का काम शुरू नहीं हो पाया है.

* फिलिंग के लगता है फ्लाय अ‍ॅश
उडानपुल के अप्रोच काम में फ्लया अ‍ॅश लगता है, ऐसा संबंधितो ने बताया. एक पॉवर प्लांट से यह फ्लाय अ‍ॅश मिल सकता है. लेकिन वह अ‍ॅश क्यों नहीं मिल रहा है, इस बात का पता नहीं चल पाया है. केवल फ्लाय अ‍ॅश के कारण ही उडानपुल के काम को ब्रेक लगना यह प्रश्नचिन्ह निर्माण करता है. महारेल समेत संबंधित कंपनी ने इस बात को गंभीरता से लेकर काम तत्काल शुरू करना चाहिए.

* अनेक आई बाधाएं
वर्ष 20-20 में उडानपुल का प्रस्ताव मंजूर हुआ. पश्चात प्रत्यक्ष में 2011 में निर्माणकार्य की शुरूआत हुई. शुरूआत में तेजि से शुरू हुए काम को कोरोना के समय ब्रेक लगा. पश्चात जमीन हस्तांतरण को लेकर काम रूक गया. मंदिर के पास की जगह, निधि समेत अनेक दुविधाओं को दूर करने के बाद निर्माण किए जा रहे इस उडानपुल को पांच साल पूर्ण हो रहे है. किसान, महाविद्यालयीन विद्यार्थी, एमआईडीसी के कामगार तथा अन्य वाहन चालको को इस अधूरे उडानपुल से काफी परेशानी हो रही है.

 

Back to top button