अमरावती एअरपोर्ट पर ट्रेनिंग सेंटर का काम दुबारा हुआ शुरु

विगत दिनों एक मजदूर की मृत्यु के बाद रोका गया काम

अमरावती/दि.17 – गत रविवार 8 जून को बेलोरा स्थित अमरावती हवाई अड्डे पर पायलट ट्रेनिंग अकादमी के जारी निर्माणकार्य में सीमेंट कांक्रिट के मिक्सर की चपेट में आने से पश्चिम बंगाल के एक 38 वर्षीय मजदूर की मौत हो जाने की घटना के बाद एअरपोर्ट एथोरिटी ने एअर इंडिया के ट्रेनिंग सेंटर का काम रोक दिया था. जिसके बाद मजदूरों की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सभी उपाययोजना करते हुए अब ट्रेनिंग सेंटर में निर्माणकार्य संबंधित सभी गतिविधियों को दुबारा पूर्ववत कर दिया गया है.
बता दें कि, बेलोरा के निकट स्थित अमरावती हवाई अड्डे पर 10 एकड क्षेत्र में 110 करोड रुपए की लागत से टाटा ग्रुप द्वारा संचालित एअर इंडिया के पायलट ट्रेनिंग सेंटर का काम शुरु है. टाटा कंपनी ने इस ट्रेनिंग सेंटर का निर्माणकार्य का काम पुणे के सूरज कंस्ट्रक्शन को दिया है, जिसके द्वारा यह काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है, परंतु विगत रविवार 8 जून को दोपहर 2 बजे के दौरान ट्रेनिंग सेंटर के पायलट के लिए फ्लाईंग रुम का निर्माणकार्य शुरु रहते अचानक सीमेंट कांक्रिट के मिक्सर चालक की लापरवाही से पीछे काम में व्यस्त मजदूर मिक्सर की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. इस हादसे के बाद निर्माणकार्य स्थल पर मजदूरी की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक उपाययोजना न किये जाने के कारण एअरपोर्ट एथोरिटी ने इस काम को रुकवा दिया था. वहीं अब ठेकेदार कंपनी द्वारा मजदूरों की सुरक्षा के लिए तमाम आवश्यक उपाय उपलब्ध कराए जाने के बाद एअरपोट अथॉरिटी ने काम को दुबारा शुरु करने के लिए हरी झंडी दिखा दी. जिसके चलते अब अमरावती एअरपोर्ट पर पायलट ट्रेनिंग सेंटर का काम दुबारा शुरु हो गया है, ऐसी जानकारी अमरावती एअरपोर्ट सहित एअरपोर्ट अथॉरिटी के सूत्रों द्वारा दैनिक अमरावती मंडल को दी गई है.

Back to top button