ईंटभट्टों पर शुरू हुआ काम

अमरावती – लॉकडाउन काल के बाद अब निर्माण क्षेत्र में बडे पैमाने पर कामकाज शुरू हो गया है और घरों सहित बडे-बडे भवनों के निर्माण हेतु बडे पैमानेें पर ईंटोें की जरूरत पड रही है. ऐसे में शहर के आसपास स्थित ईंट भट्टों पर ईंट बनाने का काम भी शुरू हो गया है. जिससे मजदूरों को बडे पैमाने पर रोजगार मिल रहा है. प्रस्तुत छायाचित्र कोंडेश्वर रोड स्थित एक ईंटभट्टे से लिया गया है. जहां पर एक मजदूर परिवार ईंट बनाने के काम में जुटा हुआ है. (फोटो- अक्षय नागापुरे)

Back to top button