स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ता नजर कैद
सीएम के काफिले को रोकने का था इरादा

अमरावती/ दि. 13-स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आज पूर्वान्ह नजर कैद में रखा. यह कार्यकर्ता मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के ताफे को रोकने का इरादा कर रहे थे. सीएम फडणवीस आज पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक हेतु पधारे.
नजर कैद में रखे गये कार्यकर्ताओं में अमित अढाउ, प्रवीण मोहोड, स्वप्निल कोठे, अनिल पवार, प्रफुल्ल उमरकर का समावेश है. वे राम मेघे कॉलेज के पास पहुंचे थे. तभी पुलिस ने उन्हें डिटेन किया.् प्रवीण मोहोड ने अमरावती मंडल से चर्चा में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्बारा बैंकों को आदेश देने के बावजूद भी किसानों को नोटिसेस भेजे जा रहे हैं. किसान दिवाली के मुहाने पर परेशान हो गये है.





