टायर फटने से मजदूरों का वाहन पलटा, एक मृत, 6 घायल

नेर- अमरावती मार्ग पर लोणी के पुल के पास की घटना

नेर /दि.21 – निर्माण साहित्य और मजदूरों को लेकर जा रहा पिकअप वाहन अचानक टायर फुटने से पलटी हो गया. इस हादसे में एक मजदूर की मृत्यु हो गई तथा 6 अन्य घायल हो गई. यह घटना रविवार को सुबह 9 बजे के दौरान नेर- अमरावती मार्ग पर लोणी गांव के पास पुल पर घटित हुई. दुर्घटना में मृतक का नाम मोझर निवासी गोलू उर्फ पुंडलिक मोहन चव्हाण (28) है जबकि घायलों के नाम हरिशचंद्र किसन चव्हाण, शंकर बल्लू राठोड, कल्पेश गुरनुले, आशीष भुर्‍या, मयुर प्रदान और शेषराव जाधव है. घायलों में तीन की हालत गंभीर रहने से उन्हें उपचार के लिए यवतमाल के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक एमएच 11/ एजी 3947 क्रमांक का पीकअप वाहन तेज रफ्तार से नेर-अमरावती मार्ग से जा रहा था. लोणी गांव के पुल के पास अचानक वाहन का टायर फुटने से चालक का नियंत्रण बिगड गया और वाहन सडक किनारे पलटी हो गया. दुर्घटनाग्रस्त वाहन नेर के शाकीर ठेकेदार का है. वह नांदगांव खंडेश्वर मजदूर लेकर जा रहा था. नेर निवासी अरबाज अली अमजद अली वाहन चला रहा था. जानकारी मिलते ही नेर के थानेदार अनिल बेहरानी अपने दल के साथ घटना स्थल पहुंच गए. घटनास्थल का पंचनामा कर पुलिस ने जांच शुरू की है. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है. वाहन की देखरेख की तरफ अनदेखी किए जाने से दुर्घटना का प्रमाण बढने से चिंता व्यक्त की जा रही है.

Back to top button