श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय में कार्यशाला

अमरावती/ दि. 5 -स्थानीय श्री शिवाजी महाविद्यालय, पर्यावरण शास्त्र विभाग तथा जीओटेक जीआयएस ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट एंड कन्सलटन्सी सर्विसेस छत्रपति संभाजी नगर के संयुक्त तत्वावधान में क्वांटम जीआयएस और पानलोट व्यवस्था विषय पर 21 से 25 जुलाई के दौरान पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यशाला का उद्घाटन डॉ. एस. पी. इंगोले, डॉ. एम.एम. देशमुख, डॉ. डी.डी. खेडकर, डॉ. विकास घडामोडे, संचालक डी.बी. फुटे की उपस्थिति में किया गया.





