तंबाकू व एडस् मुक्ति पर सीपी ऑफीस में हुई कार्यशाला

अमरावती/दि.26- गत रोज शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के मार्गदर्शन के तहत शहर पुलिस आयुक्तालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय एडस् नियंत्रण अभियान अंतर्गत विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया गया था. जिनमें सभी संबंधितों को एडस् की बीमारी व तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में मार्गदर्शन करते हुए जागरुक किया गया.
जिला तंबाकू नियंत्रण कक्ष, जिला सामान्य अस्पताल व मराठवाडा ग्रामीण विकास संस्था के संयुक्त सहयोग से शहर पुलिस आयुक्तालय के सभागार में आयोजित तंबाकू मुक्ति कार्यशाला का उद्घाटन पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल द्वारा किया गया. इस समय प्रकल्प अधिकारी निकिता गायकवाड ने टोबैको बर्डन व डीटीसीसी के बारे में जानकारी दी. वहीं मराठवाडा ग्रामीण विकास संस्था की विभागीय व्यवस्थापक अन्नपूर्णा ढोरे ने कोटपा अधिनियम 2003 की विविध धाराओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही इस कानून के प्रभावी अमल के बारे में उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. साथ ही विभागीय व्यवस्थापक मंगेश गायकवाड ने साईनेज के बारे में जानकारी देने के साथ ही उपस्थितों को साईनेज व पुस्तके वितरित की. इसके अलावा जिला सामान्य अस्पताल के मानसशास्त्र विशेषज्ञ व सामाजिक कार्यकर्ता पवन दरोकार ने उपस्थितों को तंबाकू व तंबाकूजन्य पदार्थों के सेवन से होनेवाले दुष्परिणामों की जानकारी दी.
इसके साथ ही एचआईवी व एडस् के संदर्भ में पुलिस संवेदीकरण कार्यशाला यानि ओरिएंटेशन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. जिसमें जिला एडस् प्रतिबंध व नियंत्रण विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे ने एडस् की बीमारी को लेकर मार्गदर्शन करने के साथ ही इससे बचने के उपायों तथा एडस् प्रतिबंध व नियंत्रण अधिनियम 2017 पर अमल को लेकर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. इन दोनों कार्यशालाओं में अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button