भोकरबर्डी में मनाया विश्व महिला दिन
गर्भवती महिलाएं व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लिया आनंद

धारणी/दि.9– यहां के भोकरबर्डी में विश्व महिला दिन उत्साहपूर्वक मनाया गया. जि.प. सदस्य वनिता पाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में पंचायत समिति सदस्य माधुरी जावरकर, डॉ. रेखा गजरवाल, डॉ. तीलोत्तमा वानखडे. डॉ. शुभम मालवीय के साथ ही स्वास्थ्य वर्धिनी भोकरबर्डी की समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी अपेक्षा देशमुख, गणेश खोपे, लीला इरपाचे, सुशील सोनोने, मीरा सावलकर, सभी गट प्रवर्तिका, आशा, अंगणवाड़ी सेविका उपस्थित थी.
कार्यक्रम की शुरुआत ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन, माल्यार्पण कर की गई. इस अवसर पर गर्भवती माताओं ने सहभागी होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. इस समय संगीत कुर्सी व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसका गर्भवती महिलाओं व सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आनंद लिया.





