वसावा वृद्धाश्रम में मनाया विश्व छायाचित्र दिवस
फोटोग्राफर ग्रुप का आयोजन

परतवाडा – दि.20 स्थानीय विसावा वृद्ध आश्रम में शुक्रवार को विश्व छायाचित्र दिवस मनाया गया. फोटोग्राफर गु्रप द्बारा वृद्धाश्रम के वृद्घों के साथ केक कांटा गया और उन्हें भोजन करवाया गया. इस समय प्रफुल ठाकरे, विनोद मरघडे, देवानंद इंगले, संदीप शेंद, साकेत ठाकुर, शैलेश सोनेकर, रोशन साबले, दीप पखाले, मनिष डोंगरे, सतीश पाचखडे, संजय गंगापार, निखिल जयसिंगपुरे, कमलेश पेढारकर, सोनु भटकर आदि फोटोग्राफर उपस्थित थे.





