विश्व विक्टोरिया रही चैंपीयन, रायजिंग सुपर किंग्स रही उपविजेता

गुजराती क्रिकेट लीग सीजन-9

* सात विकेट से शानदार जीत हासिल की
* समस्त गुजराती समाज बंधू रहे बडी संख्या में उपस्थित
* प्लेअर ऑफ दि टूर्नामेंट रहे हितेन पटेल
अमरावती/दि.27 – बडनेरा रोड स्थित दशहरा मैदान पर श्री गुजराती समाज अमरावती अंतर्गत श्री गुजराती युवक मंडल द्बारा आयोजित गुजराती क्रिकेट लीग सीजन-9 में विश्व विक्टोरिया टीम विजेता रही. जबकि रायजिंग सुपर किंग्स उपविजेता रही. फाईनल के रोमांचक मैच में विश्व विक्टोरिया ने रायजिंग सुपर किंग्स को सात विकेट से पराजीत किया और चैंपीयन ट्रॉफी अपने नाम की. इस पूर्ण प्रतियोगिता में प्लेअर ऑफ दि टूर्नामेंट हितेन पटेल रहें.
अमरावती के भक्तिधाम रोड स्थित दशहरा मैदान पर श्री गुजराती समाज अमरावती के अंतर्गत श्री गुजराती युवक मंडल द्वारा आयोजित गुजराती क्रिकेट लीग सीजन-9 का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है. टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक परमार ग्रुप के अमितभाई परमार हैं. वहीं सह-आयोजक रघुवीर मिठाइयां, मीडिया एवं फोटोग्राफी आयोजक रेड वेलवेट, ड्रिंक्स के मुख्य आयोजक अमृतभाई पटेल हैं. आयोजन में जेपीएस केआईए और रोहित इन्फोटेक , कमेंट्री बॉक्स आयोजक आर्ची लर्न चिंतन भाई, बॉल सस्पॉन्सर मेहुलभाई व जयभाई जोटांगिया, श्री महालक्ष्मी ट्रेडर्स मुकेशभाई पटेल , कोठारी पावर सिस्टम का विशेष सहयोग रहा. इस सहयोग मैं सभी टीम ऑनर राइजिंग सुपर किंग अमितभाई परमार , ई वर्ल्ड फॉर्च्यून मास्टर ब्लास्ट से प्रणय सेठ, एस आर किंग से निकुंज राजा, केपी चैलेंजर्स से भावेश पटेल, मधुरम इंडियंस से गुंजनबेन वेद , रामजी रॉयल्स से देवेशभाई , बालकृष्ण बालमुकुंद एल एस से प्रदीपभाई वैद्य, ड्रीम इलेवन से पीयूष सेठिया, रजाडी रघुवीर से प्रियेश पोपट , विश्व विक्टोरियस से विनयभाई तन्ना का भी सहयोग ओर दशहरा मैदान का हनुमान व्यायाम प्रशारक का भी सहयोग मिला.
इस अवसर पर गुजराती समाज अमरावती के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, सचिव अमृतभाई पटेल सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे. इनमें मणिकांतभाई दंड, देवेशभाई आडतिया, अरुणभाई आडतिया, दिनेशभाई सेठिया, राजेशभाई पटेल, गोविंदभाई पटेल, विनयभाई तन्ना, कीर्तिभाई जसापरा, अमितभाई परमार, जयंतीभाई परमार, लालाभाई राजकोटिया, कमलेशभाई कारिया, चंद्रकांतभाई पोपट, प्रियेशभाई पोपट एवं विपुलभाई धीरजभाई पटेल, कांतिभाई पटेल, सुरेशभाई वासनी, प्रकाशभाई वासनी, मनोजभाई गगलानी, भरतभाई पटेल, नरसिंहभाई पटेल, तेजसभाई पोपट, हंसमुखभाई कारिया, गुजरती समाज के सचिव गुंजनबेन वेद, विधि दासानी, हर्षिता सेठिया, चारवी, ऋद्धि दासानी,विनाबेन चावडा, बिंदु बेन परमार, श्वेताबेन तन्ना, मयूरीबेन भट्ट , रिंकू बेन जसापारा , काजल जसापारा , कविताबेन धाबलिया, कीर्तिबेन मेहता , भारतीबेन पटेल , देवांशीबेन सांगानी, दिया मेहता , ईशा मेहता ,ऐसे ही गुजराती युवक मंडल के सदस्य एवं कार्यकारणी तथा गुजराती समाज अलग-अलग घटक समाज के लोगों ने इस फाइनल मुकाबला का प्रमुख रूप से शामिल थे.

* पहले सेमीफाईनल राइजिंग सुपर किंग्स ने मारी बाजी
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में राइजिंग सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालकृष्ण बालमुकुंद एल एस को 4 रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. इस जीत के साथ राइजिंग सुपर किंग्स ने गुजराती क्रिकेट लीग में पहली बार फाइनल में जगह बनाकर नया इतिहास रच दिया.

* दूसरा सेमीफाइनल रहा रोमांचक
सेमीफाईनल के दूसरे मैच में विश्व विक्टोरियस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी (बॉलिंग) करने का निर्णय लिया. यह मुकाबला रोमांचक माहौल में खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआर किंग्स ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विश्व विक्टोरियस टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 9.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 67 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

* राइजिंग सुपर किंग और विश्व विक्टोरियस ने खेला फाईनल
राइजिंग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 12 ओवरों में राइजिंग सुपर किंग्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विश्व विक्टोरियस टीम ने शानदार और संयमित प्रदर्शन करते हुए मात्र 11.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर 94 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ विश्व विक्टोरियस ने 7 विकेट से फाइनल मुकाबला जीतते हुए तीसरी बार (थर्ड टाइम) ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और टीमवर्क ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

* वरिष्ठ समाजबंधुओं ने की प्रशंसा
गुजराती समाज अमरावती के सचिव अमृतभाई पटेल ने संबोधन करते हुए कहा कि ये प्रयास स्व .हिमांशुभाई वेद का जो संकल्प है आज भी जारी है और सीजन 9 से लेकर आए ओर अब खेल को खेल से खेलते है. वैसे ही गुजराती समाज के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट ने कहा कि हर वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता मकर संक्रांति के उत्सव के बाद आयोजित की जाती हैं. हर वर्ष यह आयोजन गुजराती समाज की तरफ से निरंतर होता रहेगा. इस वर्ष से समाज द्बारा आगामी 30 से 1 फरवरी तक विदर्भस्तरीय गुजराती क्रीकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं. जिसमें विदर्भ के विभिन्न जिलों की टीमों का समावेश रहनेवाला हैं. खेल को प्रोत्साहन देने और युवाओें को एकजुट करने का मकसद ऐसे आयोजन का हैं. अमरावती गुजराती महिला समाज के सचिव गुंजनबेन वेद ने अपने संबोधन में कहा कि गुजराती महिला बॉक्स क्रिकेट का आयोजन कर रहे है तारीख 8 फरवरी को सभी लोगों को आयोजन में आएं और देखे .

Back to top button