शहर में खुलेआम चल रहे वरली मटके के अड्डे
व्यापारी और महिलाओं को हो रही परेशानी

अमरावती/दि.4 – शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से चंद दूरी पर वसंत टॉकीज के पास पिछले कुछ दिनों से लगातार खुलेआम वरली मटका जुआं चलाया जा रहा है. जिसे लेकर उस भार्ग से जाने वाली महिलाओं तथा आस-पास के व्यापारियों के लिए यह अड्डा मुसीबत बन गया है. ऐसे में ओस -पास के स्थानीय व्यापारी शिकायत कर आंदोलन की चेतावनी दे रहे है.
जानकारी के अनुसार वसंत टॉकीज के पीछे अलग से रास्ता निकालते हुए कुछ दिनों से वरली मटका जुआ चलाया जा रहा है. यहां पर सुबह से लेकर शाम तक लोग इकट्ठा होते हैं और वर्ली मटका के आंकड़े लगाते हुए जुआ खेलते हैं. यहां पर दिन-ब-दिन मटके के आंकड़े लगानेवाले लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. विशेष तौर से इस मार्ग पर आम नागरिक तथा महिलाओं का आवागमन रहता है. ऐसे में किसी नरह की बड़ी घटना होने से नकारा नहीं जा सकता. अब इस मार्ग पर महिलाएं आने-जाने के लिए भी हिचकिचाती है. जुआरियों के साथ कभी-कभी शराबी भी अपना अड्डा यहीं जमा लेते हैं. जबकि आस-पास कई प्रतिष्ठित दुकानें हैं. ग्राहक अब इन दुकानों में आने से परहेज करने लगे हैं. पुलिस थाने से चंद दूरी पर यह वरली मटका खुलेआम चलाया जा रहा है. इस मामले में अगर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने के साथ-साथ आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है. इस संदर्भ में स्थानीय नागरिक जल्द ही संबंधित पुलिस स्टेशन तथा वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे हैं.





