रूठे इंद्र देव को मनाने 27 से उपासना

बीजासेन माता का जलाभिषेक व महाआरती

अमरावती /दि.24- रूठे इंद्र देव को मनाने व अच्छी बारिश और अच्छी फसल की कामना के लिये आगामी शुक्रवार से पांच दिवसीय उपासना व पांच दिनों तक पूजा अर्चना का आयोजन मसानगंज, चेतनदास, रतनगंज, क्षेत्र की महिलाओ द्वारा किया जा रहा है. यह जानकारी बीजासेन मंदिर के धीरज बसेरिया ने दी है. उन्होने बताया कि ग्रीष्मकाल मे चिलचिलाती हुई तपन झेलने के बाद हर कोई बारिश के फुहारों की राह तांकता रहता है. वरुण देवता भी शुरुआत कर फिर मुंह मोड लेते हैं. पुनः धरती पर मेघों को रिझाने हेतु जनमानस प्रयास करता है.
* बुंदेलखंडी परंपरा
इसी श्रृंखला के चलते मसानगंज वासियों ने कई बरसो से चली आ रही बुंदेलखंडी परंपरा को जीवित रखा है जो कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आषाढ माह की गुप्त नवरात्री मे पांच दिनों की देवी उपासना कर आस पास के सभी देवी मंदिरों मे जलभिषेक कर देवियों को प्रसन्न किया जाएगा और अच्छी बारिश व अच्छी फसल के लिये कामना की जायेंगी. वही पांचवे दिन सिर पर कलश रख बुंदेलखंडी और धार्मिक भजनों के साथ चिचफैल स्थित मरीमाता मंदिर जायेंगी. जहां पूजा अर्चना कर माता जलभिषेक किया जाएगा. उपरांत मसानगंज स्थित बिजासेन माता का जलभिषेक कर महाआरती की जाएगी व प्रसाद वितरण होगा. वही मेघ देव को अंबा नगरी की पावन भूमि पर बरखा से सरोवर करने की प्रार्थना की जाएंगी और अच्छी फसल की कामना की जाएंगी.

Back to top button