वर्चस्व की लडाई में यश पाटणकर का किया ‘गेम’
आरोपियों की गैंग चलाता है नाबालिग

* इसी नाबालिग के दुष्मन को जेल से छुडाने के जारी प्रयास यश को पडे भारी
* तीन नाबालिग समेत पांच आरोपी किए गए है गिरफ्तार
* दो आरोपी है 26 तक पुलिस रिमांड पर
अमरावती/दि.22- गत दिनों गाडगे नगर थाना क्षेत्र के विलास नगर परिसर के संविधान चौक में रात के समय यह रविंद्र पाटणकर (20) नामक युवक की बुलेट पर सवार होकर आए तीन युवकों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी. यह हत्या वर्चस्व की लडाई और रंजिश को लेकर की गई, ऐसा पुलिस जांच में सामने आया है. यह भी पता चला है कि आरोपियों की गैंग एक नाबालिग युवक चलाता हैं. इस मुख्य सुत्रधार पर इसके पूर्व भी एक होमगार्ड भी हत्या का आरोप हैं. उसके दुश्मन भारत उर्फ मक्खी को जेल से छुडाने के यश द्बारा जारी प्रयास ही भारी पडे और उसे अपनी जान गंवानी पडी. पुलिस ने इस हत्याकांड में तीन नाबालिग समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. इनमें से दो आरोपी 26 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर है.
जानकारी के मुताबिक विलास नगर के संविधान चौक निवासी यश रविंद्र पाटणकर नामक युवक की उसके घर के सामने बुधवार 18 नवंबर की शाम को तीन युवकों ने बुलेट पर आकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गए थे. लेकिन कुछ ही घंटों में फरार इन आरोपियों को गाडगे नगर और क्राईम ब्रांच के दल ने गिरफ्तार कर लिया था. इस प्रकरण में कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें तीन नाबालिगों का समावेश है. अन्य दो आरोपी संतोषी नगर निवासी प्रेम मधुकर बोबडे (18) और विलास नगर निवासी प्रिन्स उर्फ कार्तीक भागचंद श्रीवास (18) हैं. बतया जाता हैं कि मृतक और आरोपी के बीच घटना के एक माह पूर्व से दुश्मनी शुरू हुई थी. मृतक यश पाटणकर का दोस्त भारत उर्फ मक्खी अर्जुन घुगे है. यश और मक्खी अपनी अलग गैंग चलाते हैं. वहीं आरोपियों की अलग गैंग हैं. इस गिरोह का मुखियां नाबालिग है. यह भी कहा जाता है कि इस नाबालिग का कुछ माह पूर्व शोभा नगर में घटित होमगार्ड की हत्या में भी समावेश था. वह एक माह पूर्व ही बालगृह से छुटकर बाहर आया था. उसकी यश के दोस्त मक्खी के साथ दुश्मनी हैं. यश पाटणकर ने आरोपियों के साथ 2 से 3 माह पूर्व विवाद किया था और उस समय हत्या के प्रयास में वह जेल गया था. जेल से छुटने के बाद यश अपने दोस्त मक्खी को छुडाने के प्रयास करने लगा था. यह बात प्रेम बोबडे और प्रिन्स श्रीवास के गिरोह के मुखिया को पता चल गई थी. इस कारण उन्होंने अपने गिरोड के सदस्यों की बैठक लेकर यश का ‘गेम’ करने का निर्णय लिया और बुलेट पर अपने गिरोह के तीन सदस्यों को 18 नवंबर की शाम यश पाटणकर के घर की तरफ भेजा. बुलेट पर सवार होकर गए इन तीनों युवकों को यश पाटणकर संविधान चौक परिसर के उसके घर के पास ही दिखाई दिया और उन्होंने कोई बातचीत न करते हुए चाकू से सपासप वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी भाग गए थे. लेकिन गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के डीबी स्क्वॉड के दल ने दो आरोपियों को माहुली जहांगीर खेत शिवार से और अन्य आरोपियों को क्राइम ब्रांच के दल ने बडनेरा रोड से दबोच लिया. इनमें प्रेम बोबडे और प्रिन्स श्रीवास तथा तीन नाबालिगों का समावेश हैं. प्रेम और प्रिन्स को गाडगे नगर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर 26 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया है.
* दोनो गैंग में थी दुश्मनी
गिरफ्तार आरोपियों की गैंग का मुखियां नाबालिग युवक है. वह शोभानगर में होमगार्ड की हुई हत्या में शामिल था. उसका भारत उर्फ मक्खी घुगे दुश्मन हैं. उसी मक्खी को छुडाने के लिए यश पाटणकर प्रयास कर रहा था. इस कारण नाबालिग ने अपने गैंग के सदस्यों को यश पाटणकर की हत्या करने की सुपारी दे दी. उसके मुताबिक उसकेे साथियों ने यश पाटणकर की हत्या कर दी.





