एशियन आर्चरी चैम्पियनशिप मेे यशदीप ने जीता स्वर्ण पदक
18 वर्ष बाद भारत को दिलवाई शानदार सफलता

* राणा दंपति ने किया सत्कार
अमरावती /दि.22 – बांग्लादेश के ढाका में संपन्न एशियन आर्चरी चैम्पियनशिप में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए अमरावती के सुपुत्र यशदीप संजय भोगे ने लगभग 18 वर्ष के बाद भारत को जीत दिलाकर स्वर्ण पदक हासिल किया, अमरावती सहित संपूर्ण देश के लिए यह गौरव का क्षण है यशदीप भोगे ने अंतिम फेरी मेें दक्षिण कोरिया के विश्व विजेता खिलाडी को पराजित करके भारतीय तीरंदाजी का सामर्थ्य पुन: सिद्ध किया.
दमदार मानसिकता के बल पर यशदीप ने यह सफलता हासिल की. स्वर्ण पदक प्राप्त करके भारतीय तीरंदाजी के लिए यह नया पर्व साबित हुआ. इस शानदार सफलता के बदले राणा दंपति ने अपने निवासस्थान पर यशदीप भोगे का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया. उन्होंने उसकी इस शानदार सफलाता तथा उसके कठोर परिश्रम को लेकर उसकी जीत की सराहना की, इस प्रसंग पर भोगे के कठोर प्रशिक्षण के लिए उसने प्रशिक्षक गणेश विश्वकर्मा का भी पूर्व सांसद नवनीत राणा ने पुष्पगुच्छ भेंट करके अभिनंदन किया, इस प्रसंग पर एड. प्रशांत देशपांडे, कमल मालाणाी एड दीप मिश्रा आदि उपस्थित थे.





