यशोदा नगर – महादेव खोरी परिसर के गढ्ढों के विरोध में
वंचित बहुजन आघाडी ने रास्ते के गढ्ढों में छोडी कागज की नांव

अमरावती/ दि. 26 – यशोदा नगर से महादेव खोरी रास्ते पर पडे गढ्ढों के खिलाफ शुक्रवार को वंचित बहुजन आघाडी की ओर से रास्ते के गढ्ढो में कागजी नांव छोडकर आंदोलन किया गया और मनपा का निषेध व्यक्त किया गया.
यह आंदोलन वंचित बहुजन युवा आघाडी के शहर उपाध्यक्ष शैलेश बागडे के नेतृत्व में किया गया था. बागडे ने बताया कि मनपा की लापरवाही के चलते रास्ते पर पडे गढ्ढों की वजह से नागरिकों की जान को खतरा है. े8 दिनों में गढ्ढे बुझाए नहीं गये तो जिस तरह से कागज की नांव गढ्ढो में छोडी गई है. उसी तरह अधिकारियों को भी गढ्ढों में छोडेंगे. ऐसी चेतावनी भी उन्होंने मनपा प्रशासन को दी. इस समय रीना गजभिये, अस्मिता बागडे, प्रशांत गजभिये, प्रमोद राउत, अलंकार बागडे, विनय बांबोले, आनंद इंगले, अनिल वानखडे, बबलू रामटेके, राजेश सोनोने, अमोल जवंजाल, साहेबराव नाइक, आदेश मेटंगे उपस्थित थे.





