यशोमति का भाजपा पर वार, नवनीत का पलटवार

दोनों महिला नेत्रियों में फिर शुरु हुई जुबानी जंग

अमरावती/दि.17 – महानगर पालिका के चुनावी नतीजे घोषित होते ही कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर तथा भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा के बीच एक बार फिर जुबानी जंग शुरु होती दिखाई दे रही है. मनपा के चुनाव में भाजपा को केवल 25 सीटें मिलने पर कांग्रेस नेत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है. तो उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेत्री नवनीत राणा ने कहा कि, यशोमतिताई ने भाजपा की फिक्र करने की बजाए कांग्रेस के बारे में बात करनी चाहिए. क्योंकि कांग्रेस केवल 15 सीटों पर ही चुनाव जीत पाई है.
मनपा के चुनावी नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, युवा स्वाभिमान पार्टी ने एक तरह से भारतीय जनता पार्टी का ‘गेम’ कर दिया है. जिसकी वजह से अब भाजपा को युवा स्वाभिमान पार्टी की बैसाखियों की जरुरत पडेगी और इन दोनों पार्टियों के समर्थन से मनपा में ‘लंगडी सरकार’ बनेगी. साथ ही पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा कि, मनपा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत, पैसे व तमाम संसाधन झोंक दिए तथा पालकमंत्री बावनकुले ने शहर के गली-मोहल्लों में घुमकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा इस बार के चुनाव में जबरदस्त तरीके से असफल रही. क्योंकि अमरावती की जनता ने भाजपा को बुरी तरह से नकार दिया है.
पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, यशोमति ठाकुर ने सबसे पहले अपनी खुद की कांग्रेस पार्टी पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि इस बार के मनपा चुनाव में कांग्रेस की केवल 15 सीटें ही आई है. ऐसे में यशोमति ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी सहित अपने खुद के तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की ओर भी ध्यान देना चाहिए. साथ ही साथ पूर्व सांसद नवनीत राणा ने पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर को ‘बडी नेता’ बताते हुए कहा कि, यशोमति ठाकुर को कबसे छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं की फिक्र होने लगी.

* यशोमति की फिक्र जायज, बहुत जल्द होंगी भाजपा में शामिल
इसके साथ ही पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी के मुखिया व विधायक रवि राणा ने कहा कि, बहुत जल्द पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होनेवाली है. जिसके चलते संभवत: यशोमति ठाकुर को भाजपा की स्थिति के संदर्भ में फिक्र हो रही है. ऐसे में उनकी फिक्र को जायज कहा जा सकता है. इस प्रतिक्रिया के जरिए कहीं न कहीं विधायक रवि राणा ने पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर पर तंज कसने का ही प्रयास किया.

Back to top button