सांसद वानखडे की कलाई पर यशोमती ने सजाई राखीं
रक्षाबंधन पर प्रिय बंधु को संविधान की प्रति गिफ्ट

अमरावती/ दि. 9- कांग्रेस सांसद बलवंत वानखडे की कलाई पर पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने आज स्नेहपूर्वक रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन मनाया. इस अवसर पर यशोमती ठाकुर ने सांसद वानखडे की आरती उतारकर उन्हें उपहार स्वरूप भारतीय संविधान की प्रति भी दी. सांसद ने भी भावनाएं व्यक्त की कि वे अपनी बहन एड. ठाकुर का सदैव रक्षण करेंगे. उल्लेखनीय है कि वानखडे की लोकसभा चुनाव में विजय की खेवनहार स्वयं पूर्व विधायक यशोमती ठाकुर रही. उन्होंने ही अमरावती में कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी की चुनावी सभा लेकर बंधु वानखडे की विजय सुनिश्चित की थी. उसी प्रकार तीन बार विधायक रही यशोमती ठाकुर समय- समय पर संसदीय और अन्य कार्यो में बलवंत वानखडे को सुचारू, समर्पक मार्गदर्शन करती आयी है.





