भाउबीज पर सांसद वानखडे की यशोमती ठाकुर ने उतारी आरती

अमरावती/दि.23 – जिले के सांसद बलवंत वानखडे आज भाउबीज का पर्व होने से पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर के निवास पर पहुंचे. यशोमती ठाकुर ने सांसद वानखडे की आरती उतारकर उन्हें तिलक लगाया. भाउबीज मनायी. उल्लेखनीय है कि दोनों ही कांग्रेस नेताओं के बीच वर्षो से बंधु भगिनी का निश्चल स्नेह बना हुआ है.

Back to top button