यवतमाल

ग्रापं सदस्य ने ग्रामसेवक को पीटा

यवतमाल के टाकली सलामी गांव की घटना

यवतमाल/दि.8– समिपस्थ नेर तहसील अंतर्गत टाकली सलामी गांव में विगत सोमवार की सुबह ग्राम पंचायत सदस्य द्वारा ग्राम सेवक की पिटाई कर दिए जाने की घटना घटित हुइ. पश्चात ग्रामविकास अधिकारी संजय वानखडे की शिकायत पर ग्रापं सदस्य रवींद्र काष्टे (45) के खिलाफ नेर थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया गया. साथ ही इस मामले में ग्रामसेवक संगठन ने आरोपी ग्रापं सदस्य को गिरफ्तार नहीं करने पर हडताल करने की चेतावनी दी है.

जानकारी के मुताबिक विगत 3 नवंबर को टाकली सलामी में ग्रामसभा आयोजित की गई थी. जो किसी कारणवश स्थगित हो गई. पश्चात 6 नवंबर को ग्रापं के प्रशासक व विस्तार अधिकारी गजानन धर्माले तथा ग्राम रोजगार सेवक अंकुश महल्ले व ग्रामविकास अधिकारी संजय वानखडे जब ग्राम पंचायत कार्यालय का ताला खोल रहे थे. तब ग्रापं सदस्य रवींद्र काष्टे ने बैठक स्थगित करने की बात को लेकर बहस करते हुए ग्रामविकास अधिकारी संजय वानखडे की पिटाई कर दी. इस घटना के चलते ग्राम पंचायत कर्मचारियों में तीव्र रोष व संताप की लहर व्याप्त हो गई है. साथ ही ग्रामसेवक संगठन ने कामबंद आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button