यवतमाल

टिपेश्वर अभयारण्य में एक ही दिन 10 बाघों के दर्शन

पर्यटकों में उत्साह

पांढरकवडा/दि.26 – स्थानीय टिपेश्वर अभयारण्य में एक ही दिन अलग-अलग जगहों पर 10 बाघों के दर्शन हुए. जंगल सफाई पर निकले पर्यटकों ने इन बाघों को कैमेरे में कैद किया. इस दुर्लभ घटना से पर्यटकों में उत्साह संचारा है.
टिपेश्वर अभयारण्य में बाघ के दर्शन होने से विगत कुछ दिनों से पर्यटक अभयारण्य में पहुंच रहे है. ऐसे में बुधवार को जंगल सफारी के लिए आये पर्यटकों को अलग-अलग स्थानों पर एक-दो नहीं तो 10 बाघों का दर्शन हुआ. इस वक्त पर्यटकों ने इन बाघों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किये. इस अभयारण्य में बडी संख्याओं में बाघ रहने से क्षेत्र को व्याघ्र प्रकल्प का दर्जा देने की मांग की जा रही है.

* 22 बाघों का अस्तित्व
टिपेश्वर अभयारण्य 148.63 चौ. किमी में फैला है. इस अभयारण्य में तेंदूए, रिछ, रानगवा जैसे विभिन्न वन्यप्राणियों का बसेरा है. विभिन्न प्रकार के पक्षी भी अभयारण्य में है. इस क्षेत्र में कम से कम 22 बाघों का अस्तित्व रहने की बात तज्ञों द्बारा कहीं जा रही है.

Related Articles

Back to top button