शिकायतकर्ता किसान की करंट लगने से मौत
यवतमाल/ दि. 27– खेत में स्थित बिजली के खंबे से विद्युत प्रवाह संचार होने की शिकायत अनेक बार देने के बावजूद महावितरण कंपनी द्बारा अनदेखी किए जाने से आखिरकार शिकायतकर्ता किसान की ही बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई. यह घटना सोमवार की सुबह 11 बजे के दौरान जिले के रालेगांव तहसील में आनेवाले टाकली ग्राम में घटी. मृतक किसान का नाम विठ्ठल संभाजी कुलसंगे (75) है
जानकारी के मुताबिक मृतक किसान ने अपने खेत के खंबे से बिजली प्रवाह का संचार होता रहने की जानकारी 4 दिन पूर्व महावितरण कंपनी के कर्मचारियों को दी थी और उन्हें दुरूस्त करने कहा था. इस शिकायत की अनदेखी होने से मानसून की बारिश के कारण खेत में गीलापन था. सोमवार को विठ्ठल कुलसंगे बिजली के पोल से कुछ दूरी पर काम कर रहा था तब उसे जोरदार करंट लगा. उसे तत्काल वडकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इस घटना से महावितरण कंपनी की कार्यप्रणाली को लेकर नागरिकों में तीव्र रोष व्याप्त है.