यवतमाल

1 हजार फीट का भगवा ध्वज बना आकर्षण

रामनवमी शोभायात्रा में हजारों युवाओं ने शिरकत की

यवतमाल/ दि.11– रामनवमी पर्व पर स्थानीय युवाओं ने भव्य रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया. इस आयोजन में हजारों युवाओं ने शिरकत की. इस पर्व पर निकले शोभायात्रा में 1 हजार फीट का भगवा ध्वज सभी के आकर्षण का केंद्र रहा.
शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरे इस शोभायात्रा का समापन जयहिंद चौक स्थित राम मंदिर में किया गया. यवतमाल में हर वर्ष निकलने वाली शोभायात्रा सभी के आकर्षण का केंद्र रहती है, लेकिन इस वर्ष युवकों ने 1 हजार फीट का भगवा ध्वज साकार कर सभी को मंत्रमुग्ध किया. तिवारी चौक स्थित राम मंदिर में इस भगवे ध्वज का पूजन कर 300 से अधिक युवकों ने इस ध्वज को अपने कंधे पर उठाकर शहर से भ्रमण किया. पश्चात इस कपडे के असंख्य ध्वज बनाकर शोभायात्रा में वितरीत किए गए.

Back to top button