अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

एक ही रात में 10 सौर उर्जा पैनल चोरी

यवतमाल/दि.28 – यहां से पास ही स्थित दारव्हा के तीन खेतों में लगे सौर उर्जा के 10 पैनल प्लेट चुरा लिए जाने का मामला सामने आया है. एक ही रात में अंजाम दी गई चोरी की इन वारदातों को लेकर दारव्हा पुलिस द्बारा जांच शुरु की गई है.
उल्लेखनीय है कि, लोडशेडिंग की वजह से खेतों में सिंचाई के लिए बिजली की आपूर्ति कम पड जाती है. ऐसे में कई किसानों ने आधुनिक तंत्रज्ञान का रास्ता अख्तियार करते हुए अपने खेतों में सौर उर्जा के जरिए बिजली की व्यवस्था करनी शुरु की. परंतु अब खेतों में लगाए गए सौर उर्जा के पैनलों पर भी चोरों की नजर पडनी शुरु हो गई है. बता दें कि, सौर उर्जा के पैनल काफी महंगे होते है. जिन्हें चुरा लिए जाने की वजह से किसानों का काफी आर्थिक नुकसान होता है.

Related Articles

Back to top button