यवतमाल

11 डकैतों ने मारा 32 लाख का डाका

दो ट्रको में भरकर ले गए 24 टन तार

* मारेगांव तहसील के कानडा गांव की घटना
यवतमाल/ दि. 10- मारेगांव तहसील के कानडा गांव में करीब 11 डकैतों ने फिल्मी स्टाईल में डाका डालकर 32 लाख रुपए कीमत के तारों का माल दो ट्रकों में भरकर ले गए. इस डाके की घटना को केवल चाकू और पेचकस की सहायता से सुनियोेजित तरीके से अंजाम दिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कानडा गांव में केइसी इंटरनेैशनल लिमिटेड और एसबीयु साउथ एशिया कंपनी की ओर से 765 केबीडीसी के टॉवर बनाने का काम चल रहा है. यह टॉवर वरोरा से वारंगल के बीच बनाए जा रहे है. निर्माण कार्य के लिए एल्युमिनियम के 24 टन तार लाये गए थे. निर्माण स्थल पर पश्चिम बंगाल के कुमरगंज निवासी आलम बाबर अली तथा जलिल अली को चौकीदारी के लिए तैनात किया गया था. मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे निर्माण स्थल पर दो अज्ञात व्यक्ति आये और चौकीदारों से मोबाइल छिनकर दो के हाथपैर बांध दिये. उसके बाद क्रेन लाकर एल्युमियम तार के तीन-तीन टन के आठ बंडल ऐसे कुल 24 टन माल दो ट्रक में डालकर फरार हो गए. इसकी कीमत करीब 32 लाख रुपए बताई गई है. देर रात के समय दोनों चौकीदारों ने अपने आप को जैेसे-तैेसे छुडाकर गांव के एक व्यक्ति के पास पहुंचे. इसके बाद ठेकेदार को इस घटना की जानकारी दी. मारेगांव पुलिस ने अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.

Related Articles

Back to top button