यवतमाल/दि.२०- गणेश विसर्जन के लिए गए श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिसमेें १४ श्रद्धालु जख्मी हो गए. यह घटना मारेगांव तहसील के सालेभट्टी गांव में रविवार की दोपहर ३ बजे के करीब सामने आयी. अचानक मधुमक्खियों के हमले से गांव में कुछ देर के लिए भय का माहौल निर्माण हुआ था. घायलों को तत्काल उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल में रेफर किया गया. हालांकि कोई भी ज्यादा गंभीर नहीं रहने से उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सालेभट्टी में रहनेवाले मंगेश मिलमिले व छत्रपति घुंगरूड के घर प्रतिवर्षा नुसार इस वर्ष भी गणेश स्थापना की गई. रविवार को गणेश विसर्जन किया गया. गांव के बलिराम लोणसावले के खेत में स्थित तालाब में गणेश विसर्जन करने का नियोजन किया गया था. भजन, दिंडी सहित निकली गणेश विर्सजन रैली में गांव के छोटे बच्चे, महिला व पुरुष मंडली शामिल हुई. विसर्जन स्थल पर पहुंचते ही तालाब से सटे महुआ के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों के झूंड ने भाविकों पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों से जान बचाने के लिए भाविक इधर-उधर दौडने लगे. इसमें महिला व बच्चों सहित १४ भाविक घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल निजी वाहन से ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. किसी को भी ज्यादा गंभीर चोट नहीं आने से सभी को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.