यवतमाल

1403 कृषि पंप ग्राहकों ने किया बकाया बिजली बिल का भुगतान

कृषि पंप ग्राहकों से महावितरण का संवाद

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.१७ – कृषि उर्जा अभियान के माध्यम से महावितरण के अमरावती परिमंडल अंतर्गत आनेवाले अमरावती, यवतमाल जिले के 2 लाख 57 हजार 270 कृषि पंप ग्राहकों पर हाल की घडी में 2 हजार 756 करोड 92 लाख रूपयों का बकाया है. इनमें से कुल ब्याज और विलंब आकार मिलाकर 1 हजार 66 करोड 92 लाख रूपये महावितरण की ओर से माफ किया गया है. शेष 1 हजार 687 करोड 80 लाख के मुल बकाये में से 50 फीसदी रकम का भुगतान सालभर में करने पर शेष 50 फीसदी यानी लगभग 843 करोड 90 लाख की रकम माफ होगी. कृषि पंप के नये बिजली के अलावा बिजली बिल वसूली के लिए बकाया, ब्याज, विलंब आकार में सहूलियत देने की घोषणा उर्जामंत्री डॉ. नितीन राउत ने की थी. इस नीति के तहत अमरावती परिमंडल के 1 हजार 403 कृषि पंप ग्राहकों ने 1 करोड 31 लाख 53 हजार रूपयों का भुगतान किया है. इनमें अमरावती जिले के 572 कृषि पंप ग्राहकों ने 71 लाख 51 हजार 302, वहीं यवतमाल जिले के 831 कृषि पंप ग्राहकों ने 60 लाख 2 हजार रूपयों के बकाये का भुगतान किया है.

Related Articles

Back to top button