यवतमाल/प्रतिनिधि दि.२७ – शहर के आरटीओ ऑफिस के पीछे पानी की टंकी के पास रहने वाले जीम में जुआ अड्डा चलाया जा रहा था. इसकी जानकारी शहर थाने के तलाशी दल को मिली. उन्होंने कल बुधवार को दोपहर जाल बिछाकर कांग्रेस नगर सेवक समेत 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया. घटनास्थल से 2 लाख 44 हजार 820 रुपयों का माल जब्त किया है. उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
कांग्रेस नगर सेवक सलीम शहा सुलेमान शहा (50, अलकबीर नगर), राजेंद्र भीमराव गुल्हाने (48, सुकली), नरेंद्र रामनाथ यादव (60, बोदड), सलीम शहा गुलाब शहा (40, सुकली), आरिफ अहमद सिद्दीक अहमद (42), आसिफ रहिम खान (62), अशफाक खान मजीद खान (49, तीनों कलंब चौक), शेख युनूस शेख अब्दुल (54, शादाब बाग), शेख ऐजाज शेख हबीब (36, अलकबीर नगर), मोहम्मद जावेद शेख अहमद(50, अलकबीर नगर), बबन चंपत भुसारे (हादगांव), अमित वसंत नागभीडकर (45, तारपुरा), सुमित कैलाश पेटकर (42, काटीपुरा), अब्दुल कय्युम खान (44, कुंभारपुरा), शेख इमरान शेख जाफर (41, बाबा नगर), गुलाब बाबुराव इंगले (55, जयभारत चौक), उमेश लक्ष्मण गुरखे (35, उमरसरा), अनिल शिवचंद चव्हाण (50, आसोला खुर्द), झायेद शहाद तगाले (35,गांधी चौक) आदि को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई एसडीपीओ माधुरी बाविस्कर के मार्गदर्शन में थानेदार प्रदीप शिरस्कर, एपीआई रामकृष्ण भाकडे, महेश मांगुलकर, अंकुश फेंडर, मिलिंद दरेकर, अमित म्हस्के आदि ने की.