यवतमाल

शेअर मार्केट के नाम पर 21 लाख का चुना

पैसे दुगुने करने का प्रलोभन

* तीन जालसाजों पर मामले दर्ज
यवतमाल/दि.27– शेअर मार्केट में पैसे निवेश कर पैसे दुगुने देने का प्रलोभन देकर तीन जालसाजों ने यवतमाल के 7 लोगों को 21 लाख 24 हजार से ठग लिया. इस प्रकरण में अवधूतवाडी थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के कारण खलबली मची हुई है.
जानकारी के मुताबिक जिन जालसाजों पर मामले दर्ज हुए है, उनके नाम नाशिक के ओमनगर निवासी सचिन वरखडे (45), ठाणे निवासी अमोल सोनोवणे (42) और वाशिम निवासी विजय वाशिमकर (45) है. इस प्रकरण में बेचखैरा ग्राम निवासी विट्ठल राउत (35) नामक युवक ने जालसाजी की शिकायत दी है. सचिन वरखडे की ट्रेडिंग कंपनी है, उसके माध्यम से शेअर मार्केट में पैसे लगाए थे. छह माह में विविध किश्तों से शत प्रतिशत मुनाफा दिया जाता है ऐसा प्रलोभन दिया गया. 2 दिसंबर 2022 को दोपहर 3 बजे के दौरान दारव्हा मार्ग की एक होटल में बैठक भी हुई. पैसे दुगुने मिलने की लालच में विट्ठल राउत ने 11 हजार, संजय यवतकर ने 4 लाख 47 हजार, नदीम अहमद अब्दुल नसीम पटेल ने 5 लाख 60 हजार, सुरेंद्र दाभाडकर ने 2 लाख 13 हजार, मंगेश कामडी ने 2 लाख 13 हजार, सुमित पटेल ने 2 लाख 13 हजार, पल्लवा बनकर ने 2 लाख 16 हजार, आसिफ खान ने 2 लाख 13 हजार, शहबाज अयुब खान ने 2 लाख 13 हजार ऐसे कुल 23 लाख 3 हजार रुपए निवेश किए. शुरुआत में 1 लाख रुपए वापस मिले. लेकिन दूसरी किश्त नहीं दी गई. इस कारण वरखडे से नाशिक जाकर मुलाकात की गई. उसके दो माह बाद केवल 71 हजार रुपए दिए गए. शेष रकम की मांग की गई तब पैसे लौटाने में टालमटोल किया गया. जालसाजी होने पर सातों लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक से भेंट की. पश्चात अवधूतवाडी थाने में शिकायत भी दर्ज की गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button