मरीजो पर आर्णी के ग्रामीण अस्पताल में उपचार
आर्णी/दि.23– तहसील के म्हसोबा तांडा में मंगलवार 21 मई को धार्मिक पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के बाद भोजन का आयोजन किया गया था. इस खाने का बांसी अनाज दूसरे दिन बुधवार को सुबह खाने से 21 लोगों को विषबाधा हुई. सभी मरीजो पर आर्णी के ग्रामीण अस्पताल में उपचार जारी है.
म्हसोबा तांडा में मंगलवार को धार्मिक पूजा का कार्यक्रम होने के बाद खाना रखा गया था. कार्यक्रम निपटने के बाद काफी खाना शेष रहा. यह खाना बुधवार को सुबह कुछ लोगों ने लिया. बांसी अनाज खाने के कुछ देर बाद कुछ लोगों को जुलाब और उलटियां होने लगी. पश्चात ग्रामवासियों की सहायता से इन श्रद्धालुओं को तत्काल आर्णी के ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया. सभी पर तत्काल उपचार शुरु किया गया. परिस्थिति नियंत्रण में रहने की जानकारी वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. सुनील भवरे ने दी. घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ ने म्हसोबा तांडा ग्राम भेंट देकर वहां की समीक्षा की.
* इन मरीजों पर उपचार जारी
बांसी अनाज खाने से जो 21 लोगों को विषबाधा हुई है उनमें प्रगति संतोष जाधव (21), बजरंग प्रल्हाद जाधव (35), किरण नीलेश जाधव (38), उकंडा सूर्यभान राठोड (50), पल्लवी बजरंग जाधव (30), सुरेखा बाबुलाल राठोड (45), बेबी उकंडा राठोड (40), जगदीश बाबुलाल राठोड (32), भारत हरिश्चंद्र जाधव (32), दर्पण भारत जाधव (6), नीलेश दिलीप जाधव (35), भारती दिनेश राठोड (30), उदयसिंग सुदाम चव्हाण (45), रेखा गणेश राठोड (40), नम्रता गणेश राठोड (12), विजू गणेश जाधव (7), निर्मला दिलीप जाधव (50), भारत संतोष जाधव (20), दिलीप रामसिंग जाधव (75), पूजा प्रकाश राठोड (27) और सीमा जगदीश राठोड (22) का समावेश है.