यवतमाल

निवेश के नाम पर 25 लाख ठगे

दो के खिलाफ अपराध दर्ज

यवतमाल/दि.21 – भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय में कार्यरत होने का बहाना बनाकर निवेश कराने के नाम पर 25 लाख रुपए से ठग लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
इस बारे में यवतमाल के अवधूतवाडी परिसर में औरंगाबाद के पर्यटन विभाग के पर्यटक सूचना अधिकारी मनीष हसन तडवी ने शिकायत दी है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी अनिरुध्द होसिंग और नांदेड जिले के माहुर निवासी तुषार सूर्यवंशी के खिलाफ दफा 419, 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है. यवतमाल शहर के कोल्हे ले-आउट परिसर निवासी पंकज गंगाप्रसाद गौतम ने इस मामले में शिकायत दी थी. ओैरंगाबाद पर्यटन अधिकारी ने यह शिकायत 19 जनवरी की रात 8 बजे दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button