यवतमाल

विसर्जन शोभायात्रा में युवक की हत्या करने वाले 3 गिरफ्तार

फरार दो आरोपियों की पुलिस को तलाश

वाणीपुरा की गल्ली में ले जाकर किये चाकू से सपासप वार
यवतमाल-दि. 7 यवतमाल शहर में मंगलवार को दुर्गादेवी विसर्जन की शुरुआत की गई. इस शोभा यात्रा में अक्षय राठोड गिरोह के प्रवीण केराम नामक युवक पर रात 9.30 बजे पांच लोगों ने चाकू से सपासप वार कर हत्या कर डाली. यह घटना को वाणीपुरा स्थित गल्ली में ले जाकर अंजाम दिया गया. इलाज के दौरान बुधवार तडके प्रवीण की मौत हो गई. इस मामले में फरार आरोपी साहिल रामटेके को रात में व दूसरे दिन निखिल उर्फ पिजी गौरकर व वेदांत मानकर को शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया. फिलहाल हर्षल चचाणे व प्रफुल्ल गजभे की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
प्रवीण कवडूजी केराम (23, तलाव फैल) यह चाकू से किये गए हमले में मरने वाले युवक का नाम है. प्रवीण यहां के कुख्यात अक्षय राठोड के लिए काम करता था. हाल ही वह करण परोपटे के हत्याकांड के अपराध में जमानत पर बाहर आया था. उसका विवाद आंबेडकर नगर, पाटीपुरा के युवक से हुआ. इसी वजह से प्रवीण की हत्या की गई.उसपर साहिल संजय रामटेके (आंबेडकर नगर), प्रफुल्ल गजबे, हर्षल चचाणे, वेदांत मानकर, निखिल उर्फ पिजी ने हमला किया. इन पांच लोगों ने चाकू से हमला कर प्रवीण की हत्या करने के बाद फरार हो गए थे. मौके पर पहुंचे सहायक पुलिस निरीक्षक जनार्धन खंडेराव ने घायल प्रवीण को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. अपराध शाखा के दल ने मंगलवार की रात आरोपी साहिल रामटेके को गिरफ्तार किया. दूसरे दिन नितीन उर्फ पिजी गौरकर, वेदांत मानकर दोनों को शहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हर्षल चचाणे व प्रफुल्ल गजबे दोनों आरोपी फरार है. इस मामले में हरिश अरुण मुले ने दी शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button