यवतमाल

विदर्भ के तीन जिलों में हुई सडक हादसों में 3 की मौत, 6 घायल

यवतमाल/गडचिरोेली/दि.28 – विदर्भ के तीन जिलों में हुई दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई तथा छह घायल हुए. पहली घटना यवतमाल जिले के मारेगांव तहसील की है. बुधवार की सुबह विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे बारातियों से भरा ऑटो पलट गया. खडकी (बुरांडा) मोड पर हुई इस घटना में चार बाराती घायल हो गए.
दूसरी घटना भी यवतमाल के घांटजी की है. यहां पर मंगलवार की रात एक कार ने दुपहिया को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तुषार जाधव (22) की मौत हहो गई, जबकि उसकी मां घायल हो गई. तीसरी घटना में यवतमाल के आर्णी मार्ग पर मंगरूल चीनी मिल के सामने तेज रफ्तार दुपहिया डिवायडर से टकरा गई. इसमें महागावं तहसील के करंजखेड निवासी नितीन संगाई (45) की मौत हो गई तथा विनोद रामपुरकर घायल हो गये.
इधर वर्धा जिले के देवली-भिडी मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर में मंगलवार रात कांताबाई दिवाकर पवार नामक 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई. चंद्रपुर जिले की सिंदेवाही तहसील के चंद्रपुर-नागपुर हाईवे पर पलसगांव के पास बियर से भरा ट्रक बुधवार की दोपहर 12 बजे पलट गया. दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

Related Articles

Back to top button